उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज प्रदेश में 4964 नए कोरोना के मरीज मिले है जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 391915 पहुँच गया। एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 26950 हो गई है। आज 2189 मरीज ठीक हुए, 08 मरीजों की मौत की सूचना है। आज का पाजिटिविटी रेट 21 फीसदी रहा जो कि ये साबित करता है कि कोरोना अब बेकाबू हो चूका है, लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, आज देहरादून में 1489 मरीज मिले हैं ,वहीं अल्मोड़ा में 261, बागेश्वर में 214, चमोली में 55, चम्पावत में 279, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, पौड़ी गढ़वाल में 375, पिथौरागढ़ में 195, रुद्रप्रयाग में 44, टिहरी गढ़वाल में 120, उधमसिंह नगर में 485 और उत्तरकाशी में 75 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।