मंगलवार को मसूरी के डोंगा रोड के समीप एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य चार घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी भर्ती कराया गया, जहां से घायलों को महंत इंदरेश अस्पताल रेफर किया गया मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि समय लगभग 1:00 बजे थाना कोतवाली मसूरी को सूचना मिली कि डोंगा रोड, मिसरास पट्टी थाना मसूरी में एक मारुती 800 वाहन खाई में गिर गई है। दुर्घटना का कारण अँधेरा होना बताया जा रहा है।
सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा कार सवार व्यक्तियों को स्थानीय नागरिकों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। कार में कुल 05 लोग सवार थे। जिनमें से एक व्यक्ति रंजीत पवार पुत्र दिलीप सिंह निवासी मिसरास पट्टी थाना मसूरी, उम्र 45 वर्ष, की मौके पर मृत्यु हो गई।
दुर्घटना में रमेश सिंह, प्रताप चौहान, सुनील ध्यानी तथा राजकुमार राणा घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय व्यक्तियों की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी भर्ती कराया गया, जहां से घायलों को महंत इंदरेश अस्पताल रेफर किया गया। मृतक के शव को दून मोर्चरी में अग्रिम कार्यवाही हेतु रखा गया है। पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को सूचित किया गया है।
वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून निवेदिता कुकरेती द्वारा थाना विकासनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक धनराज सिंह (चौकी प्रभारी) कांस्टेबल प्रदीप रावत तथा कांस्टेबल विनीत कुमार को 4-5 सितंबर की रात्रि चौकी कुल्हाल पर नियुक्त रहते हुए ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
')}