सोमवार को टिहरी के भरपूर पट्टी के 52 गांव की बिजली एक सांप ने ठप कर दी। उर्जा निगम 20 घंटे तक फोल्ट ढूँढता रह गया लेकिन सोमवार रात तक कोई भी फोल्ट नजर नहीं आया। जैसे कैसे मंगलवार की सुबह भरपूर गांव में ट्रांसफार्मर पर सांप लिपटा मिला, सांप पूरी तरह जल चूका था।
उसके बाद सांप को हटाया गया जिसके बाद विद्युत आपूर्ति फिर से सुचारू हो पायी। आपको बता दें कि सोमवार को भरपूर पट्टी के 52 गांव की बिजली ठप हो गयी थी। कई खम्बों में करंट दौरने लगा और जंपर फुंक गए।
जिसके बाद बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी थी। उर्जा निगम के अनुसार ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है। पूरी घटना सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की गयी। ')}