कमलेश नगरकोटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में उच्च कोटि की बोलिंग करते हुए, सबका दिल जीत लिया है. उत्तराखंड के स्टार युवा गेंदबाज़ कमलेश नागरकोटी ऑस्ट्रेलियाके खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. इस बार वो अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे हैं.
कमलेश ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 9 ओवर में 41 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए. नागरकोटी ने कंगारू कप्तान जेसन सांघा को 13 रन पर चलता किया था. वहीं ज़ैक ईवान्स को एक रन पर बोल्ड कर दिया. साथ ही फील्ड में ज़बरदस्त चुस्ती दिखाते हुए कैच भी लिया. शुरुहात में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिर चुके थे तब कप्तान शॉ ने गेदंबाज़ी में बदलाव किए और नागरकोटी को बॉल थमा दी. नागरकोटी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और पहले ही ओवर में कप्तान सांघा का विकेट झटका.
उसके बाद उन्हें अगले स्पेल में फिर से गेंदबाजी की और उन्होंने लाइन और लेंथ से ख़ासा प्रभावित किया. स्टार क्रिकेट हिंदी पर कमेंटेटर्स तो बस कमलेश की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 217 रन का टारगेट रखा है. भारतीय टीम को जीत के लिए करोड़ों लोग दुवा कर रहे हैं. एक और मौका है वर्ल्ड कप भारत लाने का. ')}