उत्तराखंड में मंगलवार सुबह अल्मोड़ा में हुई दुर्घटना में मारे गए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाएगा। मंगलवार साम को ही कृषि मंत्री सुभोध उनियाल बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ अल्मोड़ा पहुंचे थे, घटना स्थल का दौर करने के बाद उन्होंने घायलों के हालत का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50 हज़ार रुपये और सामान्य घायलों को 25 हज़ार रुपये का मुआवज़ देने का ऐलान किया।
आपको बता दें कि मंगलवार को GMOU बस सल्ट से रामनगर जा रही थी। रास्ते में ही बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी। दुर्घटना के समय बस में 27 लोग सवार थे, जिसमे से 13 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 14 लोग घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर रस्सियों के सहारे घायलों और मृतकों को बाहर निकाला था। मौके पर पुलिस, फ़ायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ़ के साथ ही स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया।
जिस मार्ग पर यह दुर्घटना हुई इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग जनता लम्बे समय से करती रही है लेकिन आज तक यह नहीं हो पाया। जनता की मानें तो इस मार्ग पर खाई की ओर बैरिकेडिंग भी नहीं की गई है। ऐसे में बड़ी सड़कों का संकरा होना भी दुर्घटना की वजह है। हालांकि उत्तराखंड में आज भी बहुत कुछ भगवान के ही भरोषे है क्योंकि यहां की 108 अम्बुलेंस भी भगवान का नाम लेकर ही चलती है, क्योंकि वो कई सालों से पहाड़ों पर चलकर बूढ़ी हो चुकी हैं।
')}