मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिलाधिकारी एमए मुरुगेशन से उनके कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर सुवाखोली में बाहरी व्यक्तियों द्वारा जमीन कब्जाने के मामले में प्राथमिकता के आधार पर जांच करवाने की मांग की। स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुॅचे मसूरी विधायक गणेश जोशी से प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पीपीसीएल की भूमि का मामला पटना उच्च न्यायालय में लम्बित है और न्यायालय की कार्यवाही के बाद कुछ व्यक्तियों द्वारा कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए सुवाखोली एवं उसके आसपास के कई गांवों में जाकर ग्रामीणों की जमीनों में खम्बें गाड़े जा रहे हैं जिससे गांववासियों में अत्यधिक रोष है।
उन्होनें कहा कि यदि न्यायालय के आदेश है कि पीपीसीएल की भूमि का सीमांकन करना है तो पक्षधरों को स्थानीय प्रशासन के साथ सामन्जस्य स्थापित करते हुए कार्य किया जाए। जबकि यहां इसके विपरित बिना प्रशासन की टीम के पक्षधरों द्वारा खुटे गाड़े जा रहे है और ग्रामीणों की नाप जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी एमए मुुरुगेशन ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिला विकास अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी रायपुर को प्रकरण की गम्भीरता से जांच करने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर तीन दिन में जांच रिर्पोट पेश करने को निर्देशित किया है। उन्होनें विधायक जोशी को आश्वस्त किया है कि भूमि कब्जाने के मामले में किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाऐगा और ऐसे सभी व्यक्तियों और इस प्रकरण में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाऐगी।
सिल्ला एवं चलचला में विगत दिनों बरसात के कारण अत्यधिक नुकसान हो गया था। ग्रामीणों द्वारा भी कई बार इस विषय में मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकार और अन्य जनप्रतिनिधियों से वार्ता की जा चुकी है किन्तु आतिथि तक सिल्ला एवं चलचला में कोई सुधारीकरण का कार्य नहीं हुआ।
इसी प्रकरण को लेकर विधायक जोशी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया और जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि सिल्ला एवं चलचला को बरसात से पहले ट्रीटमेंट किया जाऐगा। जिलाधिकारी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को दौरा करके दो दिन में को अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। ')}