उत्तराखंड की बेटी देवांशी राणा ने सिडनी में हुए जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में देवांशी राणा ने एक और स्वर्ण पदक जीता है, उन्होंने यह स्वर्ण अपने साथी खिलाडी मनु भाकर महिमा के साथ 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल शूटिंग में जीता है।
इसी के साथ युवा निशानेबाज़ों के यादगार प्रदर्शन की बदौलत भारत टूर्नामेंट में नौ स्वर्ण सहित 22 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहा। चीन आठ रजत और आठ कांस्य सहित कुल 25 पदक लेकर वह शीर्ष पर रहा। इटली तीन स्वर्ण लेकर तीसरे नंबर पर रहा।
प्रतियोगिता में नो में से दो स्वर्ण पर उत्तराखंड की बेटी का नाम रहा बता दें कि इससे पहले हुए मैच में देवांशी राणा ने 10 मीटर टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था,एक बार सभी लोगों की निगाहें उनकी दूसरी डबल शूट प्रतियोगिता पर थी, लेकिन टिहरी जिले के चिलमू गांव निवासी देवाशीं की इस सफलता के बाद उनके गांव चिलमु नैनबाग में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
सिडनी में चल रही इस प्रतियोगिता में देवांशी की इस उपलब्धि के बाद पुरे राज्य में ख़ुशी की लहर है। आपको बता दें कि अपने पिता पद्मश्री सम्मानित जसपाल राणा के नक़्शे कदम पर चलकर बेटी ने अपने पिता का सर भी गर्व से और भी ऊँचा कर दिया है। देवांशी राणा को ओएनजीसी इस्पांसर कर रही है।
बता दें कि देवांशी राणा उत्तराखंड के पूर्व मंत्री नारायण सिहं राणा की पोती है। देवांशी राणा भी देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। देवांशी राणा 29 मार्च, शाम 8 बजे दिल्ली के अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेगी। देवंशी के जोरदार स्वागत की तैयरी शुरू हो गयी है। ')}