24 सितंबर से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने उत्तराखंड के मैदानों को मंजूरी दे दी है, अब जल्द बीसीसीआई इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है, उत्तराखंड की मेजबानी और सुविधाओं से संतुष्ट होकर बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है ।
राजधानी देहरादून के चार मैदानों में ये मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के अलावा अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम और कसीगा इंटरनेशनल स्कूल को बीसीसीआई ने फाइनल कर दिया है। चौथे मैदान के रूप में तनुष क्रिकेट एकेडमी देहरादून को मौका मिल सकता है हालांकि सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल का भी इसमें नाम है ।
आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मुकाबले उत्तराखंड में ही होंगे । रायपुर में फाइनल मैच होने की उम्मीद है, 25 अक्टूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फिक्सचर जल्द ही बीसीसीआई की साईट पर उपलब्द होगा ।
पिछले साल उत्तराखंड को अंडर-19 बालिका टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी । इसके अलावा उत्तराखंड में कई टूर्नामेंटस के मैच भी खेले गए । इस साल उत्तराखंड को सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है जो कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है ।
')}