उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआइ की और जल्द मान्यता मिल सकती है । खबर के अनुसार अंतिम दौर की बातचीत में स्थिति साफ़ हो जाएगी। उत्तराखंड में मान्यता की दौड़ में चल रहे तीन एसोसिएशन ने एकजुट होकर खेल मंत्री व बीसीसीआइ को लिखित में लेटर दे दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी प्रदेश में पिछले दिनों से कार्य कर रही एसोसिएशन को मान्यता देने की सहमति जताते हुए बीसीसीआइ को पत्र भेजा है। ऐसे में जल्द ही उत्तराखंड को भी मान्यता मिलने की उम्मीद जगी है।
बता दें कि मान्यता को लेकर बीसीसीआइ की एफिलेशन टीम के सदस्य अंशुमान गायक्वाड़ व सबा करीम ने 17 व 18 जून को देहरादून में सभी संघों के साथ बैठक की। हालांकि बैठक के बाद अभी तक बीसीसीआई की और से कोई संकेत देखने को नहीं मिले हैं लेकिन तीनों एसोसिएशन की सहमति से आगे का रास्ता साफ़ हो गया है । बीसीसीआई इस साल चंडीगढ़ की टीम को भी मान्यता देने जा रही है ऐसे में बीसीसीआई एक साथ उत्तराखंड और चंडीगढ़ को मान्यता देने पर विचार कर सकती है।