देहरादून : वीमेंस अंडर 23 वनडे टॉफी के पहले मुकाबले में उत्तराखंड ने असम को 63 रनों से हरा दिया है। शनिवार को हुए मुकाबले में उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए कंचन परिहार के (नाबाद ) 56 रनों और सलामी बल्लेबाज ज्योति गिरी के 49 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए।
राघवी ने 17 और रितिका ने 12 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड की ओर से चार खिलाड़ी रन आउट हुई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की पूरी टीम 45.5 ओवर में 96 रनों पर ढेर हो गई। असम की ओपनर बल्लेबाज रुहिना पेगू ने 41 रन, प्रियंका ने 19 रन बनाए। उत्तराखंड की कप्तान राधा चंद, स्पिन गेंदबाज अमीषा और सफीना को दो-दो विकेट लेने में सफलता मिली।
बता दें कि उत्तराखंड की महिला अंडर-23 ने पिछले सीजन में भी शानदार खेल दिखाते हुए क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया था, इस बार उत्तराखंड की टीम प्लेट ग्रुप से प्रमोट होकर इलीट ग्रुप सी में खेल रही है जहां पहले ही मैच में 63 रनों से जीत दर्ज कर 4 पॉइंट हासिल कर लिए हैं।
')}