न्यूजीलैंड इलेवन और भारत के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रा पर समाप्त हो गया लेकिन ऋषभ पंत की 65 गेंदों पर 70 रनों की पारी उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्थान दिला सकती है। पंत टीम के साथ लगातार बने हुए हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में उन्हें जगह मिलती है या नहीं इस बारे में भी अटकलें लगायी जा रही हैं। इस मैच की पहली पारी में मात्र 7 रन बनाने वाले ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था लेकिन जैसे ही उनके बल्ले से रन निकले ट्रोल तारीफ में बदल गया। ट्वीटर पर ट्रैंड करते उनके छक्कों की हर कोई सराहना कर रहा है।
बता दें कि प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत के बीच 100 रन की शानदार साझेदारी भी हुई। पंत ने खुद को साबित किया और 65 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में चार चौके और चार छक्के शामिल थे-
𝐀𝐬𝐬𝐚𝐮𝐥𝐭𝐌𝐚𝐱𝐱𝐱𝐱 𝟓𝟎 𝐅𝐨𝐫#𝐑𝐢𝐬𝐡𝐚𝐛𝐡𝐏𝐚𝐧𝐭😍🖤@RishabhPant17#INDvsNZ pic.twitter.com/jeId6zIFFi
— Prasath Sparkler (@iamegp) February 16, 2020
')}