विधानसभा में आज से शुरू दो दिनी सत्र के दौरान जीएसटी बिल को सदन में प्रस्तुत और पारित किये जाने की संभावना है राज्य सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी लागू कराने के लिए विधानसभा के विशेष सत्र में विस्तार में चर्चा की जायेगी सत्र के दौरान, उत्तराखंड आकस्मिक निधि संशोधन विधेयक 2017 और उत्तराखंड सहकारी समिति संशोधन विधयेक 2017 को भी सदन में रखा जाएगा।
सत्ता पक्ष का पूरा जोर जहां जीएसटी बिल को पारित कराने का है, वहीं विपक्ष महंगाई, शराब समेत कुछ और मुद्दों को सत्र के दौरान उठाने की रणनीति पर आगे बढ़ रहा है जहाँ हरिश रावत महंगाई के मुद्दे पर आज 2 घंटे का सांकेतिक उपवास करेंगे उपवास का कार्यक्रम गांधी पार्क में किया जा रहा है। रावत ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब आदमी के पेट पर लात मारने का काम किया जा रहा है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा ')}