भीमताल नगर व उसके आसपास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों की इकलौती आई टी आई में पुनः इसी सत्र से एडिशन शुरु व आई टी आई भवन निर्माण की मांग को लेकर नगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में समस्या दर्ज कराई है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भीमताल व उसके आसपास के क्षेत्रों के युवक-युवतियों को शासन से भीमताल में आईटीआई कॉलेज स्वीकृति के बाद भी एडमिशन बंद रखने से यहां से दूर हल्द्वानी, नैनीताल व अन्य जगहों पर जाकर औद्योगिक शिक्षा लेनी पड़ रही है जिससे गरीब वर्ग के छात्र छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने शासन के द्वारा इतने वर्षों बाद भी भीमताल आई टी आई के भवन निर्माण को लेकर लीलाहवाली पर भी प्रश्न किया जिससे कारण भीमताल आई टी आई को शासन से स्वीकृत ट्रेडो पर अब तक एडमिशन शुरू करने के निर्देश न मिल सके, बृजवासी ने आईटीआई भवन निर्माण व एडमिशन शुरु करने की शीघ्र माँग की है ।