मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है इसके अनुसार, आज उत्तराखंड राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/ गर्ज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चम्पावत, उधम सिंह नगर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा कल भी ऐसे ही स्थिति बनी रहेगी।
हालांकि 10 जुलाई के बाद मौसम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विज्ञान ने अगले तीन दिन के लिए देहरादून, अल्मोड़ा, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, उधमसिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।