मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने के कारण मुम्बई स्थित अम्बानी होस्पिसटल में निधन हो गया रीमा लागू 59 साल की थी सीने मे दर्द की सिकायत के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया। उन्होने बाॅलिवुड मे मां के किरदार को बहुत ही सहजता से निभाया ओर वो लोकप्रिय होती चली गयी हम आपके हैं कोन मे समधन के किरदार ने उन्हें सबसे बड़ी पहचान दिलाई थी ।
रीमा लागू के दामाद विनय वायकुल ने स्थानीय मीडिया को सबसे पहले इसकी जानकारी दी. रीमा मराठी और हिन्दी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा थीं. टेलीविज़न की दुनिया में भी वह खासी लोकप्रिय थीं. उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया. उन्होंने मैंने प्यार किया, आशिक़ी, साजन, हम आपके हैं कौन, वास्तव और हम साथ-साथ हैं, कुछ-कुछ होता है जैसी यादगार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था. ')}