उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा एंव परीक्षा परिषद उत्तराखंड बोर्ड 10वीं ओर 12वीं के परीक्षा परिणाम की तारीक पर अभी भी अटकलें लगाऐ लगा रखा है बुधवार को रामनगर में बोर्ड की समीक्षा बैठक हुई निदेशक आरके कुवंर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख तय नही हो पायी हांलाकि परीक्षा पेपर मुल्यांकन 2 मई तक पूरा होने की बात कही गई है अब सिर्फ रिजर्ट के घोषणा समय पर ही अटकलें लगी हैं
पिछले साल 25 मई को रिजर्ट जारी किया गया था लेकिन चुनाव के कारण से इस साल की परिक्षाएं देर से शुरू हुई थी जिसके कारण इस साल का परीक्षा परिणाम 5-6 दिन देर से आ सकता है बोर्ड 30 मई से 2 जून की तारिक तय कर सकता है लेकिन इस पर 25 मई को होनी वाली बैठक मे अन्तिम फैसला लिया जाऐगा। ')}