उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। खासकर पौड़ी जिला मुख्यालय में ओले की बारिश शुरू होने गई। देखते ही देखते हर तरफ ओले ही ओले नजर आने लगे।
सड़क पर बरसाती पानी के साथ ओले बहते नजर आए। सड़क, मैदान, छतों पर औले की ऐसी चादर बिछ गई कि लगा जैसे बर्फबारी हुई है।
ओले गिरने के कारण सड़कें पूरी तहर से सफेद हो गईं। इस कारण दोपहिया वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। पौड़ी स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय में ओले अंदर तक भर गए। समूह की महिलाओं को तसले-परात लेकर इन्हें बाहर फेंकना पड़ा।
शहर की नालियां में भी ओले ही बहते नजर अए। एडीएम पौड़ी रामजीशरण शर्मा ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल कुछ घरों में पानी और मलबा घुसने की सूचनाएं मिल रही है। ओला गिरने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। इसकी रिपोर्ट ली जा रही है।
श्रीनगर में शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे के करीब से लगातार एक घंटे तक ओलों के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। डांग व भक्तियानों में सड़क पर पानी के तालाब बन जाने से बारिश का पानी घरों में घुस गया।
हालाँकि राज्य के उत्तरकाशी में काफी जादा बारिश हुई लेकिन अन्य पहाड़ी इलाकों से नुकसान की खबर नहीं है
')}