उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में सर्द हवाएं अभी भी कंपकंपी छुटा रही हैं। वहीं अगले दो तीन दिन बारिश और बर्फ़बारी की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा और चटक धूप खिली रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3000 या उससे अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी का असर आसपास के क्षेत्र में भी दिखाई दे सकता है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आने की भी संभावना है। जबकि अन्य जनपदों में मौसम साफ रहेगा और चटक धूप के खिली रहने से तापमान में वृद्धि की भी संभावना है।
26 और 27 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 2800 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। 26 और 27 फरवरी को गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।