उत्तराखंड के रहने वाले और नए बॉलीवुड सितारे आशीष बिष्ट पर रवीना टंडन का दिल आ गया है उनकी 30 जून को आने वाली फिल्म ‘शब’ काफी चर्चाओं में है फिल्म के टाइटल सोंग ओ साथी को youtube पर 40 लाख लोग देख चुके हैं सोंग में रवीना टंडन इस न्यूकमर एक्टर से रोमांस करते नजर आ रहे हैं सोंग में सिंगर अर्जित सिंह ने अपनी आवाज दी है फिल्म में उत्तराखंड के कई खुबसूरत जगहों को फिल्माया गया है जिसमे मसूरी और धनोल्टी भी सामिल हैं इसके अलावा फिल्म दिल्ली में शूट की गयी है.
आशीष बिष्ट उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित भिकियासैंण के बिजवाण गांव के रहने वाले हैं उनकी बारहवीं तक की पढ़ाई दिल्ली में हुई है। इसके बाद वह नौकरी करने लगे और दिल्ली विश्वविद्यालय के ओपन स्कूल से स्नातक किया। उनके पिता राम सिंह बिष्ट केनरा बैंक दिल्ली में है और मां सरस्वती देवी गृहिणी हैं। एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई है। फिल्म शब से बॉलीवुड में उन्हें नयी पहचान मिलेगी.
https://youtu.be/ETml8cpnKN8 ')}