अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह जबरदस्त कार बम विस्फोट होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह धमाका जर्मन और ईरानी एंबेसी के बेहद नजदीक हुआ बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में कम से कम 49 लोगों की मौत हुई जबकि 320 से ज्यादा लोग घायल है। अफगान मीडिया के अनुसार, इस धमाके में भारतीय दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। विस्फोट से भारतीय दूतावास के भवन की खिड़कियों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में हुए बम धमाके की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है काबुल बम धमाके के बाद ऑस्ट्रेलियन दूतावास को बंद कर दिया गया है। बेहद शक्तिशाली धमाके के बाद 30 से ज्यादा वाहन नष्ट हो गए हैं। इससे पहले इसी साल मार्च में ISIS ने काबुल में अमेरिकी दूतावास को भी निशाना बना गया था। जिसमें 30 लोगों की मौत हुई थी। ')}