ब्रिटेन से भारत आई एक युवती ने ऋषिकेश के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी बुधवार को ऋषिकेश तपोवन स्थित ओरियंटल गेस्ट हाउस में इस विदेशी महिला ने कमरा बुक कराया था. गुरूवार का सुबह के समय उसने चेक आउट होना था लेकिन दोपहर तक भी वो बाहर नहीं आई तो गेस्ट हाउस कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया
काफी देर तक कोई रिस्पोंस ना आने पर होटल कर्मियों में खिड़की से अन्दर देखा तो महिला पंखे से लटकी थी जिसके बाद तुरंत पुलिस को सुचना दी गयी पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर दिया है महिला के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमे उन्होंने अपने माता और पिता से इस बात के लिए माफ़ी मांगी उसने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में उसमें कुछ भी नहीं लिखा गया है
पुलिस ने बताया कि घटना की सुचना सम्बंधित दूतावास को दे दी गयी है महिला के पासपोर्ट के आधार पर उसकी पहचान ब्रिटेन निवासी हेलन बेथ के(22) के नाम से हुई है महिला के पास से 2 और गेस्ट हाउस की चाबियाँ भी मिली हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है महिला जनवरी में भारत आ गयी थी इस बीच वो कहाँ कहाँ ठहरी उसकी भी जांच की जा रही है. ')}