उत्तराखंड में बीजेपी की त्रिवेन्द्र सरकार को 100 दिन पुरे हो गए इस पर जनता का बीजेपी सरकार पर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है क्योंकि कुछ मामलों में बीजेपी सरकार नाकामयाब नजर आई है लेकिन अभी लोगों को इन्जार है कि जल्द ही त्रिवेंद्र सरकार की काम के नतीजे देखने को मिलेंगे 100 दिनों के कार्यकाल पे नजर डालें तो डब्बल इंजन सरकार के इन कामों पर नजर डालना जरूरी है-
विकास का लक्ष्य –
- 2019 तक हर घर हर गाँव सड़क और बिजली पहुँचाने का लक्ष्य,
- 2022 तक हर सिर को छत पहुँचाने का लक्ष्य,
- 2019 तक हर शत प्रतिशत शिक्षित राज्य बनेगा
- दूर दराज के गाँवों के लिए एयर अम्बुलेंस की व्यवस्था,
- 2022 तक किसानों की आय को किया जाएगा दुगना.
किन बातों पर कर सकी फैसला-
- लघु और समान्त किसानों को 2% व्याज दर पर 1 लाख तक का कर्जा मिलेगा
- गन्ना किसानों का पेराई सत्र 2015-16 का लगभग 45 करोड़ का भगतान प्रारंभ
- चारधाम यात्रा में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े
- जीएसटी लागू करने वाला पांचवा राज्य बना
- खुले में शोच मुक्त चौथा राज्य बना
- पहाड़ी क्षेत्रों में 170 नए डाक्टरों की तैनाती
- गढ़वाल कुमाऊँ को जोड़ने के खोले कई रास्ते
- अति निर्धन परिवारों को निशुल्क दी जा रही रसोई गैस
- सरकारी विभाग के 5 करोड़ तक के ठेके सिर्फ स्थानीय ठेकेदारों को दिए जायेगे
- जौलीग्रांट हवाई अड्डे का विस्तार कार्य आरम्भ
- 1100 पटवारियों की भर्ती का निर्णय
- फारेस्ट गार्ड की मदद से जंगलों में आग पर पाया काबू
- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन पे काम शुरू
- NH 74 घोटाले की जांच की जा रही है
- हरिद्वार-हल्द्वानी रिंग रोड बनाई जा रही है
- खनन माफियों पर लगाईं रोक
- प्राइवेट स्कूलों के मनमानी फीस वसूली पर सरकार रखेगी नजर
- देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश मेट्रो प्रोजेक्ट पर तेजी से होगा काम
डब्बल इंजन का तोहफा-
- 12 हजार करोड़ की 889 किमी आल वेदर रोड प्रगति पर 1700 करोड़ आवंटित
- 22 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने को मंजूरी
- 43292 करोड़ की लागत वाली चारधाम रेल के लिए सर्वेक्षण कार्य हेतु 120.92 करोड़ स्वीकृत
- टनकपुर-पिथोरागढ़ आल वेदर रोड के लिए 1557 करोड़ स्वीकृत
- ऋषिकेश कर्णप्रयाग के लिए रेल लाइन का काम शुरू प्रोजेक्ट केंद्र की मदद से होगा पूरा
- कौशल विकास परियोजना के लिए केंद्र का पहला क्षेत्रीय कार्यालय उत्तराखंड में
- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का सञ्चालन सेना द्वारा किया जाएगा
- प्रदेश में स्थापित होगा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलोजी संस्थान
- पंतनगर में खुलेगा सोफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क ऑफ़ इंडिया
- नमामि गंगे के तहत 14 अरब रूपये की मंजूरी 20 में से 13 योजनायें उत्तराखंड की
- रूडकी- देवबंद रेलमार्ग को मंजूरी
- प्रदेश में I.T.I के सुधार हेतु केंद्र देगा 100 करोड़
- देहरादून को मिलेगी स्मार्ट सिटी की सुविधायें
सरकार की विफलता-
- शराबबंदी पर नहीं ले सकी अहम् फैसला पहाड़ की नारी ने इस आन्दोलन में खाई दर दर की ठोकरें
- पेयजल पर पहाड़ी जिलों की दिक्कतें जस की तस
- पहाड़ों में सड़कों के सुधारीकरण पर नहीं हो सका काम
- गैरसैण पर चुप रही सरकार वादे को भूली
- ट्रैफिक की समस्या से नहीं मिल रही निजात
- अथिति शिक्षकों के लिए नहीं निकाल पायी ठोस रास्ता
- किसानो की कर्ज माफ़ी पे पीछे हटी सरकार
- नगरों से लेकर गावों तक स्वच्छता अभियान के तहत खुलती रही सरकार की पोल
- सुरक्षित चारधाम यात्रा के वादे की खुली पोल
- पलायन पर अभी भी लोगों को ठोस कदम का इन्तजार
कई मुद्दे हैं और कई समस्याएं हैं सायद 100 दिनों में परिणाम की आशा करना गलत होगा बीजेपी सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ प्रदेश में काम को आगे बड़ा रही है उम्मीद है सरकार हर पहलु पर खरी उतरेगी सरकार ने डब्बल इंजन को लालच जनता को दिया है उसपे वो कार्य भी कर रही है जल्दी ही परिणाम भी सामने होंगे. ')}