विकासखंड उखीमठ के किमाणा गाँव की सुशीला देवी रविवार साम घास लेनी गयी थी घास काटने के दौरान चट्टान से उसका पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में जा गिरी बताया जा रहा है कि सुशीला देवी के साथ अन्य गाँव की औरतें भी थी जिन्होंने फ़ोन पर गाँव वालों को सूचना दी
जिसके बाद गाँव वालों ने आनन् फानन में महिला को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थय केंद्र उखीमठ ले गए जहाँ सुशीला देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया घटना के बाद परिवार में शोक का माहोल है सुशीला की उम्र 48 वर्ष थी ')}