सैंधार से कोटद्वार की और जा रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई की और लटक गयी जिसमे बैठे 32 लोगों की जान बच गयी जब बस रिठाखाल कस्बे के नजदीक पंहुची तो अचानक ही चालक गाड़ी का संतुलन खो बैठा चालक ने ब्रेक लगाये लेकिन गाडी फिर भी पहाड़ी की और लटक गयी , कहा जा रहा है कि बस के टायर खाई की और लटक गए थे और बस बाल बाल खाई में जाने से बच गयी
बस के चेचिस जमीन पर धंस गए जिसकी वजह से बस अटक गयी और यात्रियों की जान में जान आ गयी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था लोगों ने आनन् फानन में खिड़कियों से छलांग लगाई और बाहर निकले इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया. ')}