फ्रांस में चल रही वर्ल्ड स्कूल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अन्नू कुमार ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक हासिल किया है उन्होंने 800 की दौड़ मात्र 1 मिनट 53 सेकंड में पूरी की यह कारनामा हासिल कर उन्होंने देश का ही नहीं प्रदेश का नाम भी ऊँचा किया
देश भर से इस प्रतियोगिता के लिए सिर्फ 8 खिलाड़ी चुने गए थे जिसमे उत्तराखंड के अन्नू कुमार भी सामिल थे फ्रांस में आजकल वर्ल्ड स्कूल एथलिट प्रतियोगिता चल रही है हरिद्वार के रहने वाले अन्नू महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का छात्र है अन्नू का चयन अंडर 17 के लिए हुआ था लेकिन उन्होंने अंडर 19 के लिए खेलते हुए ये पदक हासिल किया है
पहले भी कर चुके हैं कारनामा-
अंडर-17 1500 मीटर की दौड़ में उनके नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है जोकि उन्होंने 3 मिनट 56 सेकंड में पूरी की थी यह उपलब्दी हासिल कर उन्होंने गुजरात में स्वर्ण पदक जीता था खेल मंत्री ने अन्नू की इस कामयाबी पर सबको बधाई दी है. ')}