उत्तराखंड के छह जिलों में हल्की बारिश और बर्फ़बारी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फ़बारी की संभावना है। मौसम विभाग ने 23 मार्च को एक बार फिर बारिश होने संभावना जताई है इस दौरान भी पर्वतीय क्षेत्रों में ही बारिश होगी।
बता दें कि राज्य के पहाड़ी इलाकों में हल्की से बारिश के चलते देहरादून और अन्य शहरी क्षेत्रों में तापमान सामान्य बना हुआ है। सोमवार को देहरादून और हरिद्वार में तापमान 30 डिग्री के करीब बना हुआ है, वहीं टिहरी में अधिकमत 21.2 डिग्री, पिथौरागढ़ में 24.0 डिग्री, मसूरी में 18 डिग्री, पंतनगर में 30.1 जबकि रानिचौरी में 18.3 डिग्री दर्ज किया गया।