देहरादून : उत्तराखंड के मेडिकल छात्र-छात्राओं और नर्सिंग अधिकारी बनने चाह रखने वाले डिग्री धारकों के लिए अच्छी खबर है। चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं स्टेट कैंसर इन्स्टीट्यूट, हल्द्वानी में समूह ‘ग’ के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला/पुरुष) डिप्लोमाधारक/डिग्रीधारक के कुल रिक्त 1455 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर जाकर सीधी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जल्दी करें क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अप्रैल 2024 है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं स्टेट कैंसर इन्स्टीट्यूट, हल्द्वानी में समूह ‘ग’ के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला/पुरुष) डिप्लोमाधारक/डिग्रीधारक के पद हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 1455 (नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमाधारक के 797, नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक के 366 पद, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक के 200 पद तथा नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्रीधारक के 92 पद) हैं। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि- दिनांक 11 मार्च, 2024 (सोमवार)
ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि- दिनांक 12 मार्च, 2024 (मंगलवार)
ऑनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि- दिनांक 01 अप्रैल, 2024 (सोमवार) (सांय 05.00 बजे तक)
आवेदन शुल्क Net Banking /Debit Card/ Credit Card द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि- दिनांक 01 अप्रैल, 2024 (सोमवार) (सांय 05.00 बजे तक)