उत्तराखंड में 30 मार्च को पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है राज्य के अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं निचले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
बता दें गुरुवार और शुक्रवार तेज धूप खिलने से देहरादून सहित मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ गई है देहरादून का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री, नई टिहरी का 25.0, पंतनगर में 33.0, मसूरी में 23 डिग्री नैनीताल में 27 डिग्री दर्ज किया गया।