उत्तराखंड में शूट होने जा रही है फिल्म केदारनाथ और उसके लिए शूटिंग टीम केदार घाटी पहुँच चुकी है। मंगलवार को केदारनाथ में फिल्म के हीरो सुशांत राजपूत ने विशेष पूजा की और उसके बाद उन्होंने जमकर मदिंर की सुन्दरता की तारीफ की इसके अलावा सैफ की बेटी सारा अली खान ने भी मंदिर के सोंदर्य को अभूतपूर्व बताया।मंदिर दर्शन के बाद फिल्म कलाकारों से लोगों के साथ फोटोशूट भी किया हालाँकि फिल्म सम्बन्धी किसी भी जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा।
फिल्म के निदेशक अभिषेक कपूर ने केदारनाथ में फिल्म के लिए लोकेशन रेकी का काम किया और भैरवनाथ भी गए जिसके बाद उन्होंने वहां की पहाड़ियों का भी निरिक्षण किया। इसके बारे में उन्होंने स्थानीय लोगों से जानकारियां भी ली। घाटी में शूटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह है वहीँ रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने इसे प्रदेश के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि यहां फिल्म की शूटिंग होने से यहां की सुन्दरता अधिक लोगों तक पहुंचेगी और क्षेत्र का विकास होगा उन्होंने शूटिंग टीम को पूरी मदद का आश्वासन दिया। वहीं शूटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ख़याल रखा जाएगा शूटिंग के दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान ना आये इसके लिए सुरक्षा कड़ी की गयी है।
फिल्म की शूटिंग 4 सितम्बर से शुरू होगी, शूटिंग में करीब 100 दिन का समय लगेगा फिल्म को बनने में करीब 40 करोड़ का खर्चा होगा। फिल्म के लिए करीब 250 लोगों की टीम उत्तराखंड पहुंची है कड़ी सुरक्षा के बीच सभी शूटिंग टीम के मेम्बर यहाँ की सुन्दरता का आनंद ले रहे हैं। केदारनाथ के अलावा त्रियुगीनारायण, गौरीकुंड और चोपता में भी फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म को जनवरी 2018 रिलीज़ होना है। ')}