काशीपुर बुआखाल हाईवे पर मर्चूला के पास बिजली तार की चपेट में आई बस में में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि कई लोग झुलस गए आज सुबह गौलीखाल (पौड़ी) से वाया मर्चूला होते हुऐ रामनगर( नैनीताल) के लिए जा रही थी अल्मोड़ा नैनीताल सीमा पर मर्चूला के समीप सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन तार टूटकर बस के ऊपर गिरने से बस में करंट दौड़ गया। हाइटेंशन लाइन परिचालक वाले सिरे में गिरी और इसी ओर से बस में आग लगी। बस में आग लगते ही मौजूद यात्री चालक सीट की ओर भागे व उसी दरवाजे से बाहर कूदने लगे।
जो लोग इसकी जादा चपेट में आये उनपे आग की चिंगारियों दौड़ने लगी इस बीच जमली देवी (75 वर्ष) पत्नी शेर सिंह निवासी ग्राम भंडार (नैनीडांडा), सोहन चंद्र (45) पुत्र चिंतामणी निवासी ग्राम डुंगर (सल्ट-अल्मोड़ा) व प्रीती (21) पुत्री बलदेव सिंह निवासी ग्राम भंडार (नैनीडांडा) आग की लपटों में घिर गए। बाकी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई कुछ लोग आंशिक रूप से करंट की चपेट में आये बताया जा रहा है कि बस में लगभग 25 लोग सवार थे।
गढ़वाल मोटर्स की बस ( यूए12 3887) गौलिखाल पौड़ी से रामनगर जा रही थी। यात्रियों से भरी बस नैनीताल व अल्मोडा जनपद की सीमा स्थित मरचूला में पहुंची ही थी कि अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बस के ऊपर पर जा गिरा। बताया जा रहा कि तार को विभाग ने पेड़ से बाँध रखा था जिसके कारण लोगों ने घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग को बताया है। ')}