बाबा केदारनाथ के नवनिर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए मुंबई में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन एक बड़ा शो करेंगे, इस शो के सहयोग से जुटाई गई राशि केदारनाथ के विकास पर खर्च होगी। बॉलीवुड के दिल की धड़कन कहे जाने वाले बिग बी अब जल्द ही उत्तराखंड भी आयेंगे, अमिताभ बच्चन की केदार बाबा में बड़ी आस्था है वो केदारनाथ और पहले भी शो कर चुके हैं और एक गीत ‘जय जय केदार’ भी गा चुके हैं जिसमे कई सुपर स्टार सिंगर्स ने भी अपनी आवाज दी है ।
अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि बच्चन साहब का पूरा परिवार केदार बाबा के प्रति हमेशा अपनी श्रद्धा रखता है २008 में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और जया बच्चन केदारनाथ पहुंचे थे। उन्होंने केदारनाथ से अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी तब अमिताभ बच्चन बहुत बीमार थे। सायद अगले साल अमिताभ बच्चन पुरे परिवार के साथ केदारपुरी आ सकते हैं जोकि अब एक नए रूप में सबके सामने आनी वाली है।
रुद्रप्रयाग जनता दरबार में सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि केदारनाथ में 113 भवन बनाए जाने हैं, जिनमें 43 भवन बना दिए गए हैं। जल्द ही 70 भवनों का निर्माण कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में ढाई हजार लोगों के लिए योगा और ध्यान के लिए कर्वड विशाल पांडाल हाल बनाया जाएगा। इससे यहां पहुंचने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। केदारनाथ धाम में सरस्वती और मंदाकिनी नदी के तटों पर सुरक्षा दीवार के लिए टीएचडीसी और ओएनजीसी की स्वीकृति मिल गई है, शीघ्र इस पर काम होगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि केदारपुरी के निर्माण में सहयोग के लिए कई उद्योग पति भी आगे आये हैं जल्दी ही उत्तराखंड में केदारघाटी अपने नए और सुरक्षित माहोल के लिए पहचानी जायेगी तब यहाँ की यात्रा करना ना सिर्फ सुरक्षित होगी बल्कि सुविधा जनक भी होगी। इस काम को एक साल मैं पूरा किया जाना है तब प्रधानमंत्री मोदी यहाँ आकर नयी केदारपुरी देश को देंगे। ')}