इंडोनेशिया में 9 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय टीम की अगुवाई विश्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी लक्ष्य सेन करेंगे। लक्ष्य ने पिछले वर्ष भी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। वेसे लक्ष्य ही उत्तराखंड से कई बैडमिंटन खिलाड़ी विश्व में धाक जामये हुए हैं ये सभी खिलाडी आने वाले भविष्य हैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा के लक्ष्य ने अपने गुरु प्रकाश पादुकोण को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम उम्र में नेशनल गेम्स के फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
इसमे कोई दो राय नहीं कि लक्ष्य के खून में ही बैडमिंटन है। लक्ष्य के पिता डीके सेन भारत के जाने माने बैडमिंटन कोच हैं। लक्ष्य के दादाजी की भी फिटनेस काफी अच्छी थी। अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य को ऊंचाई पर रहने का भी फायदा हुआ, इस कारण उनके पैर काफी मजबूत हैं। और वो आज वो जिस जगह पर हैं वो दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी हैं।
म्यांमार में 4 से 8 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले बैडमिंटन एशिया अंडर 17 और 15 वर्ग में उत्तराखंड से ध्रुव रावत, उन्नति बिष्ट, अदिति भट्ट और स्नेहा रजवार भी चयनित हुए हैं। राष्ट्रीय टीम में शामिल पांच खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ी अल्मोड़ा निवासी हैं, जबकि उन्नति बिष्ट देहरादून की रहने वाली हैं।
बैडमिंटन जगत में उत्तराखंड के सितारे खूब चमक रहे हैं। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य वर्तमान में साई सेंटर अल्मोड़ा और प्रकाश पादुकोण अकादमी बंगलूरू में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ध्रुव रावत अंडर 17 एकल में देश में नंबर एक खिलाड़ी हैं, जबकि उन्नति बिष्ट देश में तीसरे स्थान में और युगल में छठे स्थान पर हैं। अदिति भट्ट अंडर 15 एकल में सातवें तथा युगल में छठे तथा स्नेहा रजवार इसी वर्ग में एकल और युगल दोनों में आठवें स्थान पर है।
इनमे से कुछ खिलाड़ी जैसे चयनित जोशी, तुषार भंडारी, खुशी ठक्कर (दिल्ली की रहने वाली और अल्मोड़ा में प्रशिक्षण ले रही हैं) का चयन भारतीय टीम की रिजर्व सूची में हुआ है। ')}