उत्तराखंड के 15 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय डबल ट्रैप शूटर शपथ भारद्वाज दुनिया का सबसे छोटी उम्र में आइएसएसएफ सीनियर वर्ल्ड कप फाइनल में क्वालीफाई करने की उप्लब्दी हासिल करने वाला खिलाड़ी शूटर बन गया है। उनकी इस इस उपलब्दी से देश का ही नहीं उत्तराखंड का नाम भी रोशन हुआ है। दुनिया के सबसे छोटे खिलाड़ी के रूप में वो दिल्ली में होनी वाले सीनियर वर्ल्ड कप फाइनल में खेलेंगे।
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले मेरठ निवासी शपथ भारद्वाज ने देहरादून स्थित जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में शूटिंग का ककहरा सीखा है। पिछले तीन वर्ष से दिल्ली में कोच योगेंद्र पाल सिंह से डबल ट्रैप शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
वह हर राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब से उनकी इस उपलब्दी का समाचार मिला है तब से ही शपथ के घर में बधाई का ताँता लगा है। पूर्व विश्व चैंपियन (डबल ट्रैप) रोंजन सोढी ने 15 वर्ष की उम्र में शपथ की उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
वर्ल्ड कप का यह फाइनल दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 23 अक्टूबर को आयोजित होगा इस फाइनल के लिए भारत के दस शीर्ष राइफल, पिस्टल व शॉटगन खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है शपथ ने 14 वर्ष की उम्र में सीनियर नेशनल टीम के लिए क्वालीफाई कर दिल्ली, मैक्सिको और साइप्रस में शूटिंग वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व किया और साइप्रस वर्ल्ड कप में 15 वर्ष की उम्र में फाइनल खेलने का रिकार्ड बनाया।
इस वर्ष इटली में आयोजित जूनियर वल्र्ड कप में शपथ ने व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा मास्को में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया। वह कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
शपथ भारद्वाज इस सूची में शामिल शीर्ष खिलाड़ियों जीतू राय, रवि कुमार, अमनप्रीत सिंह, पूजा घाटकर, दीपक कुमार, मेघना सज्जनहार सहित डबल ट्रैप इवेंट के अंकुर मित्तल और संग्राम सिंह दहिया के बीच सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। ')}