उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने कहा हे कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं । इसके लिऐ 15 मतगणना केन्द्र स्थापित किऐ गये हैं। ओर इस मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षित मतगणना के लिऐ जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उन्होने कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का खुद जायजा लिया।
VOTE COUNTING STATIONS-
उत्तरकाशी – राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज भवन,
चमोली – राजकीय बालिका इण्टर कालेज भवन गोपेश्वर,
रूद्रप्रयाग – बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि,
टिहरी – राजकीय आई.टी.आई. भवन नई टिहरी,
देहरादून – स्पोर्ट्स कालेज रायपुर,
हरिद्वार – 2 मतगणना केन्द्र कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद तथा विकास भवन रोशनाबाद,
पौड़ी – राजकीय इण्टर कालेज पौड़ी,
पिथौरागढ़ – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन,
बागेश्वर – पंडित बद्रीदत्त पाण्डे स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन,
अल्मोड़ा – राजकीय होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग संस्थान चिलकापिटा अल्मोड़ा,
चम्पावत – 2 मतगणना केन्द्र वन पंचायत हॉल तथा रैन बसेरा हॉल,
नैनीताल – एम.बी.पी.गर्ल्स कालेज भवन हल्द्वानी, उ
धमसिंहनगर – न्यू मंडी समिति, बगवाड़ा रूद्रपुर मतगणना केन्द्र होंगे।
')}