हरिद्वार गली गली तब हंगामा मच गया जब डीएम खुद शहर के मेडिकल स्टोर का हाल जानने के लिए निकल पड़े, जांच के दौरान पता चला कि हरिद्वार में एक मेडिकल स्टोर दुबई में बैठा आदमी चला रहा था।
इसका खुलासा तब हुआ, जब डीएम दीपक रावत ने एसडीएम मनीष सिंह के साथ पुराने रानीपुर मोड़ स्थित आर्या मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।
डीएम ने मेडिकल स्टोर को सील कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने दोपहर के चलाये अभियान में इस मेडिकल स्टोर में अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। यहाँ पर कार्य कर रहे कर्मचारी से जब लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया तो यह सुनकर उसके होश ही उड़ गए।
कर्मचारी ने मेडिकल को किराए पर लेकर चलाने वाले डॉ. आरडी शर्मा को फोन पर बुलाया। जब आरडी शर्मा से पूछताछ की तो पता चला कि दुकान का लाइसेंस जलालू खान के नाम से चल रहा है। डीएम ने जलालू को फ़ोन लगाया तो वो दुबई में था।
फिर मेडिकल स्टोर की जांच की गयी उसके बाद मेडिकल में कुछ प्रतिबंधित दवाएं भी मिलीं। इतना ही नहीं मौके पर दवा रजिस्ट्रर, स्टॉक रजिस्ट्रर भी नहीं मिला है।
जिसके बाद जिलाधिकारी ने मेडिकल को सीज करवा दिया। जिलाधिकारी अगले 10 दिन ऐसा ही अभियान जारी रखने वालें हैं। ')}