टिहरी जिले के जाखणीधार से दु:खद खबर सामने आई है। रविवार साम एक सड़क दुघर्टना में एक दम्पत्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, थाना हिंडोलाखाल क्षेत्रांतर्गत छतियारा- बड़ेडा ग्रामीण मोटर मार्ग पर छतियारा गांव के समीप 1 अल्टो कार सड़क से लगभग 70 मीटर नीचे खाई में जा समाई।
दुर्घटना में मदन सिंह भण्डारी पुत्र स्व0 कुशाल सिंह उम्र-76 ओर उनकी पत्नी प्रेमा देवी उम्र 65वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें निजी वाहन द्वारा सीएचसी हिंडोला खाल ले जाया गया है।