चमोली: यदि आप ट्रैकिंग और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए जाना चाहते हैं, तो सबसे ऊपर उत्तराखंड के औली का नाम आएगा। मानसून में फूलों की घाटी के साथ औली का अनुभव निराला होता है। यदि आप स्कीइंग में रुचि रखते हैं, तो दिसंबर अंत से फरवरी तक की योजना शानदार रहेगी। गर्मियों में खूबसूरत वादियां मन मोह लेती हैं कुल मिलाकर औली में पूरे साल कभी भी आया जा सकता है।
बर्फ की चादर से ढके औली के नजारे पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग गंतव्य औली में शुक्रवार को भारी बर्फबारी हुई। इसके बाद के नज़ारे, प्राकृतिक सुंदरता रोमांचित कर दे रही हैं वैसे पिछले 3-4 सालों से औली उत्तराखंड के ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन में है, लेकिन फिर भी यहां की ख़ूबसूरती दुनिया से छुपी हुई है हम यहां आपको औली के खूबसूरत नज़ारे दिखा रहे हैं लेकिन साथ ही औली के प्रति सरकार की लापरवाही को भी उजागर कर रहे हैं।
इस बार शासन की और से औली के लिए जो बेरुखी देखी गई वह सोच से परे है। बर्फ़बारी से औली का मार्ग ना सिर्फ कई दिनों बंद रहा बल्कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी पांच-छह दिनों से ठप रही। स्कीइंग के शौकीन लोगों को यहां के दीदार किये बगैर ही लौटना पड़ा, ऐसी खबरें हैं कि पर्यटन से राजस्व में भी कमी आई है क्योंकि पर्यटक मौजूदा परिस्थितियों में औली का दौरा करने के इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि यहां पर जितना रोमांच पर्यटकों को मिलता ही उतना ही कठिनाईयों से उन्हें गुजरना पड़ता है।
ऐसी में राज्य सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देनी वाली सोच का टेस्ट भी हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले भी बर्फ़बारी हुई लेकिन शासन ने एक-दो दिनों में ही रास्ते और बिजली व्यवस्था सुधार दी थी लेकिन इस बार लेट लतीफी से परेशानी हुई।
')}