टी20 विश्वकप 2022 का आज से आगाज हो गया। इसके पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दरअसल, नामीबिया-श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में नामीबिया ने 55 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास के पन्नों पर अपनी टीम का नाम दर्ज कर दिया है। नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 164 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 108 रन ही बना सकी।
नामीबिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर पथुम निशंका महज 9 रन, कुसल मेंडिस 6 रन, धनंजया डी सिल्वा 12 रन, दनुष्का गुणाथिलका जीरो, कप्तान दसुन शनाका 29 और भानुका राजपक्षे ने 20 रन बनाये। इसके अलावा वानिन्दु हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए चमिका करुणारत्ने ने 5 रन और प्रमोद मधुशन जीरो पर आउट हुए। दुष्मंथ चमीरा 8 रन जोड़े, अंत में महीश थीक्षना 11 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पूरी टीम 19 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में नामीबिया की और से 28 गेंद में 44 रन ठोकने और 26 रन देकर 2 विकेट लेने वाले फ्राइलिंक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नामीबिया के कप्तान एरसमस 20 रन, जेजे स्मिट 31 रन और एसजे बार्ड की 26 रनों की पारी ने नामीबिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।