उत्तराखंड में मंगलवार का दिन हादसों के नाम रहा। चम्पावत और पौड़ी गढ़वाल में दुर्घटना के बाद अब टिहरी में भी सड़क हादसे की खबर सामने आ रहे है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आल्टो कार श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। इसी दौरान कार गूलर ब्रह्मपुरी के निकट अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना पर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची और सभी को खाई से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। दोनों मृतकों को पोस्टमार्टर के लिए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत, दो घायल

Leave a Comment
Leave a Comment