अल्मोड़ा के पास स्याल्दे में एक कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट में कार्यरत स्टाफ नर्स अपने पति एवं दो बच्चों के साथ सुबह 11:00 रामनगर से देघाट के लिए चले थे, जो अभी तक देघाट नहीं पहुंचे है,किसी दुर्घटना की आशंका लग रही है।
जानकारी मिलते ही थाना देघाट पुलिस टीम, चिकित्सालय के डॉक्टर एवं ग्राम प्रहरी, स्थानीय ग्राम प्रधान व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लोकेशन के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कुछ समय बाद एसडीआरएफ टीम भी सर्च अभियान के लिए मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम लगातार पूरी रात्रि सर्च अभियान चला रही थी, सुबह करीब 5:30 बजे फोन के माध्यम से स्थानीय नागरिक द्वारा दुर्घटना के बारे में पुलिस को बताया गया।
मौके पर पहुंचे तो देखा पाया गया कि सेंट्रो कार संख्या Uk08-U-6028 चचरोटी से जंगल की तरफ 1 किलोमीटर आगे रोड से करीब 300 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस दुर्घटना में श्रीमती शशि उनके पति मुनेन्द्र निवासी निजामपुर पो0 गुरुकुल नारसन थाना हरिद्वार व उनकी बेटी उम्र करीब 8 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो चुकी है, जबकि जबकि 11 साल का बेटा घायल हो गया।