चम्पावत उपचुनाव की मतगणना जारी है। 13 चरणों में होने वाली मतगणना के चार चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है। पोस्टल बैलेट की गणना में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को 3856 वोट, निर्मला गहतोड़ी को 164 व सपा पार्टी को 25 वोट मिले वहीं निर्दलीय को 15 वोट मिले। इसके बाद हुए चार चरणों की मतगणना के अनुसार अब तक मुख्यमंत्री धामी 13215 वोट पाकर सबसे आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को मात्र 492 वोट मिल पाए हैं। उपचुनाव के लिए 31 मई को वोट डाले गए थे। इस चुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी प्रत्याशी हैं। चंपावत उपचुनाव के परिणामों पर सभी की नजरें टिकीं हैं। नीचे देखिए चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, ताजा अपडेट-
चम्पावत उपचुनाव की मतगणना जारी, चार चरणों की मतगणना में धामी आगे, देखिए ताजा अपडेट
Leave a Comment
Leave a Comment