भारत ने श्रीलंका को उसी के धरती पे ऐसी मात दी है कि वो हमेशा याद रखेगा। अगर पहले मैच को छोड़ें तो बाद के दोनों मैचों में भारत ने श्रीलंका को पारी और रनों की करारी हार खिलाई। हालाँकि पहले मैच में भी भारत श्रीलंका को फ़ॉलोऑन खिलाती तो भी मुमकिन था कि भारत श्रीलंका को पारी और रनों से हरा देता।
धवन के शानदार शतक के साथ हार्दिक पंड्या के करियर के पहले तेज तरार शतक की बदोलत भारत ने पहली पारी में 487 रनों का स्कोर बनाया था। के एल राहुल ने भी अर्धशतक जमाया था भारत के इस विशाल स्कोर के सामने श्रीलंका की पहली पारी कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने जादा देर नहीं टिक सकी और पूरी टीम 135 रन बनाकर ही ढेर हो गयी।
भारत ने फिर श्रीलंका को फ़ॉलोऑन के लिए मजबूर किया और चौथे ही दिन श्रीलंका को 181 रनों पर ढेर कर मैच को एक पारी और 171 रनों से जीत लिया। श्रीलंका पुरे सीरिज में रति भर भी दम नहीं दिखा सकी। विदेशी धरती पर भारतीय टीम का यह प्रदर्शन काबिले तारीफ है। टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से भारत की टीम नम्बर 1 पर काबिज है दूर दूर तक कोई उसके करीब भी नहीं है। और ये सब खिलाडियों की मेहनत और उनके जीत के झनून को दर्शाता है। 15 अगस्त पर ये सीरिज भारत के खिलाडियों ने देश के सम्मान में देश वाशियों को गिफ्ट दिया है। जय हिन्द।
यह भी पढ़ें –भारत ने जीता हैदराबाद टेस्ट बांग्लादेश को 208 रनों से हराकर जीती सीरीज ')}