भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 306 रनों से जीत लिया है। जीत के साथ ही सीरिज में भारत ने 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़ात हासिल कर ली है।
पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर भारत ने मैच को भारत की झोली में आने के संकेत दे दिए थे। पहले पारी में सभी बल्लेबाजों ने खूब हाथ दिखाए थे जिसमे शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (153) शतक वीर रहे तो अजिक्यां रहाणे (57) और हार्दिक पंड्या (50) ने अर्धशतक ठोके।
600 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर देख श्रीलका पहले ही बेकफुट पर दिखी और वो फोलोऑन भी नहीं बच्चा सकी मात्र 291 रन बनाकर आउट हो गयी। भारत ने फ़ॉलोऑन ना खिलाते हुए थोडा बैटिंग प्रक्टिस के लिहाज से दुबारा खेलने का फैसला लिया। और 3 विकेट पर 240 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
विराट कोहली ने 103 रन की नाबाद पारी खेली तो अभिनव मुकुंद ने 81 रन की शानदार पारी खेली। रहाणे 18 गेंद पर 23 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इससे पहले शिखर धवन 14 रन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर आउट हुए थे।
550 रनों का पिछा कर रही श्रींलका की टीम 245 रन बनाकर आउट हो गयी चोट के कारण से श्रीलंका के 2 बल्लेबाज खेलने नहीं उत्तर सके शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस शानदार जीत के बाद अगले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का मनोबल आसमान पर होगा।
आईपीएल की एक पारी जब हुई रिषभ के नाम –ऋषभ पंत के छक्कों से गूंजा आसमान गुजरात के 208 रन भी पड़े कम ')}