देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड की टीम ने इतिहास रच दिया। पहली पारी में बिहार को 60 रन पर समेटने के बाद उत्तराखंड की टीम ने 227 रन बनाकर 167 रनों की बढ़त ली थी। दूसरी पारी में बिहार की टीम 50.5 ओवरों में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस तरह से बिहार की टीम को मात्र 2 रन की बढ़त हासिल हुई, जीत के लिए मिले 3 रन के लक्ष्य को उत्तराखंड की टीम ने पहली ही गेंद में चौका लगाकर हासिल कर लिया। कर्णवीर ने जीत का चौका लगाया।
इस तरह से पॉइंट टेबल में उत्तराखंड की टीम ने सबसे पहले खाता खोला। उत्तराखंड की इस शानदार जीत पर उसे 1 बोनस पॉइंट प्राप्त हुआ। कुल 7 पॉइंट मिले हैं रणजी में जीत पर 6 पॉइंट मिलते हैं, अगर कोई टीम 10 विकेट या फिर 1 पारी से मैच जीत जाती है तो उसे बोनस पॉइंट दिया जाता है। इस तरह उत्तराखंड की टीम ने दो दिन में ही मुकाबला जीतकर बड़ी उपलब्दी हासिल कर ली है। अपने ग्रुप में वह पहले स्थान पर है। बता दें कि गुरुवार को ही रणजी मुकाबले शुरू हुए हैं। उत्तराखंड की टीम ने पॉइंट टेबल में सबसे पहले खाता खोला है।
आज दूसरी पारी में बिहार की टीम ने लंच ब्रेक तक 22 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 68 रन बनाए थे लेकिन लंच के बाद बिहार की टीम लड़खड़ा गई और 169 रन बनाकर आउट हो गई। जीत के लिए जरूरी 3 रन उत्तराखंड ने पहली ही गेंद पर बना लिए, इस तरह से उत्तराखंड ने 10 विकेट से मैच अपनी झोली में डाल दिया, इसके साथ ही उत्तराखंड ने विजय हजारे में बिहार के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया। रणजी में पहले ही मुकाबले में जीत हासिल कर उत्तराखंड ने धमाकेदार शुरुआत कर ली है। ')}