अल्मोड़ा के चितई मंदिर के पास कालीधार स्थान पर एक मैक्स खाई में जा गिरी जिसमे 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि 7 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि ड्राईवर ने बाद में दम तोड़ा। हादसे में देवड़ा स्कूल के शिक्षक कांता बल्लभ बवाड़ी, इसी स्कूल की शिक्षिका लक्ष्मी साही व बाड़ेछीना में स्थित ग्रीन वैली के अध्यापक मोहन पंत की मौके पर ही मौत हो गई।।
गाड़ी करीब 100 मी० गहरी खाई में जा गिरी स्थानीय लोगों ने शवों और घायलों का रेश्क्यु किया फ़ोन करने के बाद जब 108 मौके पर नहीं पहुंच पाई तो लोगों ने निजी वाहन से ही घायलों को अस्पताल में भेजा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पहुंच गई।
घायल शिक्षकों का रेस्क्यू कर इलाज के लिए बेस अस्पताल भेजा गया। सभी यात्री शिक्षक व शिक्षिकाएं बताए जा रहे हैं यह मेक्स देवड़ा स्कूल के टीचरों को लेकर बाड़े छीना की ओर आ रही थी अस्पताल में कुछ शिक्षकों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
वहीं एक दूसरी खबर के मुताबित अल्मोड़ा में एक और दुर्घटना पांडे खोला के पास हुई है, यहाँ भी एक मैक्स खाई में जा गिरी जिसमे 6 लोग घायल होने की खबर है। ')}