कुछ दिन पहले एक महिला ने ट्वीटर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को टैग कर शिकायत की थी कि सिटी बस के चालक परिचालक द्वारा गाड़ी बल्लूपुर चौक पर नहीं रोकी गयी बल्कि गाडी को फ्लाईओवर से ले जाकर काफी देर में रोकी गयी।
इस मामले ने महिला ने अपने आप को असहज महसूस किया था। उन्होंने पुलिस को भी फ़ोन लगाया था लेकिन पुलिस को फ़ोन नहीं लग पाया था। उन्होने सारी दास्तान ट्वीट पर शेयर की थी। जिसने दून में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया था।
मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए एसपी साहिबा देहरादून से कार्यवाही के आदेश दे दिए थे। आपको बता दें कि एक महिला को 3 दिसम्बर को साम के समय में बल्लूपुर पर उतारने के बजाए बस को तेज गति से भगाने के मामले में महिला ने उक्त ड्राईवर और परिचालक की मंशा पर सवाल करते हुए कार्यवाही की मांग की थी।
अब कैंट पुलिस ने उक्त सिटी बस को खोज निकाला है और उसे सीज भी कर दिया है। पुलिस ने इस काम को अंजाम देने के लिए 11 सिटी बसों को चिन्हित किया, महिला ने उक्त परिचालक को जल्दी से पहचान लिया ड्राईवर अभी शादी में छुट्टी के लिए जा रखा है। उसे भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जायेगी। फिलहाल पुलिस ने परिचालक महेश थापा से पूछताछ की है।
परिचालक ने गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि टाइमिंग के चलते बस को जल्दबाजी में फ्लाईओवर के ऊपर से ले गए थे। फ्लाईओवर पर गाडी को नहीं रोका जा सकता इसलिए उन्हें दुसरे किनारे तक पहुँचाना जरूरी था। इसलिए महिला को दुसरे छोर पर नीचे उतार दिया गया। केंट पुलिस द्वारा परिचालक को नोटिस तामिल करा दिया गया है। ड्राईवर से भी पूछताछ कर उचित कार्यवाही की जायेगी। ')}