मशरूम लेडी के नाम से मशहूर दिव्या रावत को लेकर एक खबर ने खलबली पैदा कर दी है। उत्तराखंड की जानी मानी पत्रिका पर्वतजन ने दिव्या रावत के बारे उनके पड़ोसियों द्वारा मिली धमकी की असली वजह जानने की कोशिश की। खबर के मुताबित दिव्या रावत को लेकर उनके पड़ोस में बेइन्तहा नफरत भरी है।
इस नफरत के पीछे उनके पालतू कुत्ते और उनकी बहिनों की तेज तरार गालियां और लोगों के साथ मारपीट वाला बड़ा कारण सामने आया है दिव्या रावत भी धमकी देने में पीछे नहीं हैं वो अपनी पहुँच का हवाला देकर ग्रामीणों को धमकाती हैं, विडियो में जिस बात का खुलासा हुआ है उस बात से साफ़ पता लग रहा है दिव्या रावत की बहिन किस तरह पड़ोस की लोगों के लिए गन्दी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं।
खबर के वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर दिव्या को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, फेसबुक पर एक पोस्ट पर पृथ्वी नाम से एक शख्स ने कमेंट में लिखा है कि वास्तव में खेदजनक है सफलता का ऐसा नशा शर्मनाक है, वहीं एक और व्यक्ति ने लिखा है कि इनकी बहिने किसी कुत्तों से कम नहीं हैं दिव्या को ऐसी बहिनों से दूर रहना चाहिए। साथ ही दिव्या को मीडिया द्वारा बिना वजह जाने पुरजोर समर्थन देने पर भी लोगों ने खेद व्यक्त किया।
यूँ समझ लो सचाई के सामने आने से इस मुद्दे ने यु टर्न ले लिया है। अगर उनकी बहिनों और कुत्तों द्वारा वाकई इलाके के लोग दहशत में हैं तो यह बात वाकई शर्मनाक है।
दिव्या रावत को समाज से जो शोहरत और इज्जत मिली है वो उनके काम और मेहनत को लेकर मिली है। मामला इसलिए सनसनीखेज है क्योंकि दिव्या रावत उत्तराखंड की ब्रांडअम्बेसडर भी हैं। साथ ही उन्हें सामजिक उन्नत्ति और विकास में सहयोग के लिए कई सम्मान मिले हैं। उनके और उनकी बहिनों द्वारा लोगों को धमकाने वाली विडियो के सामने आने के बाद उनको छवि धूमिल हो गयी है।
आप यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें–>पर्वतजन ')}