देहरादून : दीपक चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल की पारी खेली और अर्धशतक जमाकर भारत को जीत दिला दी। भारत ने श्रृंखला में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए थे श्रीलंका की ओर से चरित असलंका ने सर्वाधिक 65 रन बनाए व इसके अलावा अविष्का ने 50 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके वहीं दीपक चाहर को दो विकेट मिले।
इसके बाद भारत जब बल्लेबाजी करने उतरा तो विकेट खोते रहने के कारण टीम लड़खड़ा गई और 27 ओवर के खेल में स्कोर 06 विकेट पर सिर्फ 160 रनों का था। उसी समय दीपक चाहर मैदान पर आए थे, उसके बाद उनके साथ खेल रहे कुणाल पांड्या 33 रनों की साझेदारी निभाकर आउट हो गए। इस समय भारत का स्कोर 193-7 का था, जीत के लिए अभी भी 83 रन चाहिए थे लग रहा था जीत नामुमकिन है।
लेकिन भुवनेश्वर कुमार खेलने उतरे और आराम से दीपक चाहर का साथ देने लगे दोनों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 87 गेंद पर नाबाद 84 रन की साझेदारी कर भारत को 3 विकेट से शानदार जीत दिला दी। भुवी 28 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं दीपक चाहर ने 82 गेंद पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली। दीपक ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया। अपनी अर्धशतकीय पारी में दीपक ने 82 गेंद का सामना किया।
दीपक की इस पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया। यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ भी दीपक की पारी को देखकर काफी खुश नजर आए। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए दीपक भारत की ओर से वनडे में श्रीलंका में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दीपक चाहर से पहले 2009 में रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका की धरती पर अर्धशतक जमाया था। बता दें कि दीपक ने गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे थे। सोशल मीडिया पर दीपक की बल्लेबाजी की खूब तारीफ हो रही है। लोग टीम इंडिया को इस शानदार जीत पर बधाई दे रहे हैं। सभी सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में यह मैच देख रहे हैं सभी ने इस मैच को हार्ट टचिंग और सबसे रोमांचक मैच बताया।
Great win by the boys. From a tough situation to pull it off was an amazing effort. Great to watch. Well done DC and Surya. Tremendous knocks under pressure. 🇮🇳
— Virat Kohli (@imVkohli) July 20, 2021