यातायात और परिवहन के नियम तोड़ने में राजधानी देहरादून के लोग सबसे आगे हैं। यहां ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में कोई परहेज नहीं करता है इसलिए परिवहन विभाग में नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर इस जनवरी से जुलाई अंत तक व्यापक स्तर पर चालान की कार्रवाई हुई है।
देहरादून में वर्ष 2022 में जनवरी से जुलाई तक हुई कार्रवाई की तुलना में इस वर्ष दोगुने वाहनों का चालान किया गया है इससे करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला गया। 2023 में जनवरी से जुलाई महीने तक 49294 वाहनों का चालान किया गया और 2202 वाहनों को सीज किया गया है। इस 7 महीने की अवधि में 8.84 करोड रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
सड़क सुरक्षा को लेकर की गई कार्रवाई में ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, नशे का सेवन कर वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने जैसे अभियोग में चालान और वाहन सीज करने की कार्रवाई की गई है। साल 2022 में दुर्घटना के आरोप में 7423 वाहनों का चालान किया गया था। वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर जुलाई माह तक 8433 वाहनों का चालान हुआ है।
हेलमेट नहीं पहनने पर 10422 वाहनों और सीट बेल्ट न लगने पर 4208 वाहनों का चालान किया गया है। आरटीओ प्रवर्तन मनीष तिवारी ने प्रवर्तन अधिकारियों को हफ्ते में एक दिन अनिवार्य रूप से तकनीकी अधिकारी के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा दुर्घटना से संबंधित स्थलों का निरीक्षण करने और स्पीड और ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने पर्वतीय क्षेत्र के सभी मार्गों पर भी चेकिंग करने की निर्देश दिए हैं।