खुशखबरी! उत्तराखंड के देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में इसी साल रणजी मैच खेले जायेंगे। आईपीएल के चैयरमेन राजीव शुक्ला ने उत्तराखंड को दिया वादा पूरा कर लिया है। उन्होंने उत्तराखंड को रणजी मैचों की मेजबानी करने की सौगात दी है। उनके अनुसार अगले महीने में फिर से स्टेडियम का निरिक्षण की जाएगा और अगले साल से इस मैदान में आईपीएल मैच भी आयोजित होंगे। इसके लिए इस स्टेडियम में जरूरी तैयारियों को लेकर निर्देश दिये जायेंगे। उत्तराखंड में पहली बार होगा जब किसी बड़े स्तर पर क्रिकेट खेली जायेगी।
पिछले महीने ही मसूरी में राजीव शुक्ला जी ने क्रिकेट असोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड को भरोसा दिलाया था कि वो रणजी और आईपीएल मैच का आयोजन देहरादून में जरूर कराएँगे। शनिवार को खेल मंत्री अरविन्द पांडे और क्रिकेट असोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के सचिव पीसी वर्मा ने दिल्ली में आईपीएल के चेयरमैन राजेव शुक्ला से मुलाकात की। बैठक में इस साल देहरादून को सिर्फ एक मैच की मेजबानी देने का फैसला लिया गया। यह मैच यूपीसीए और महाराष्ट्र के बीच रणजी मैच 23 से 26 अक्टूबर तक देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि जल्द ही बीसीसीआई की एक टीम जल्द ही स्टेडियम का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लेगी यदि सुविधाएं दुरुस्त पायी गयी तो अगले साल आईपीएल मैच भी आयोजित किया जाएगा। इस स्टेडियम पर देश की नजर होने से इसके विकास के लिए और भी काम किये जायेंगे अगले कुछ साल में इस मैदान की दर्शक क्षमता को बढाने का प्रावधान किया जा रहा है।
खेल मंत्री अरविन्द पांडे ने कहा कि इस आयोजन को लेकर कोई भी कमी नहीं की जायेगी और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने को लेकर राजीव शुक्ला को पूरा भरोसा भी दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल के आयोजन के लिए स्टेडियम में जो सुधार की आवश्कता होगी उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। ')}